DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

क्रिसमस-न्यू इयर पर डेढ़ घंटे ज्यादा चलेगी लखनऊ मेट्रो:रात 12 बजे तक करें यात्रा; मॉल, चर्च, पार्क, रेस्टोरेंट जाने वालों की बल्ले-बल्ले

क्रिसमस (25 दिसंबर) और नए साल (1 जनवरी) पर लखनऊ मेट्रो शहरवालों की सुविधा बढ़ाएगा।आम दिनों की तरह रात 10:30 बजे के बजाय रात 12:00 बजे तक मेट्रो चलेगी। इससे यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे अतिरिक्त सेवा मिलेगी और देर रात तक सफर करने वालों को राहत होगी। मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, क्रिसमस और न्यू ईयर पर मॉल, चर्च, पार्क, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है। लोग देर रात तक जश्न और घूमने-फिरने के लिए बाहर रहते हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इससे राहत दिलाने के लिए यह डिसीजन लिया गया। पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड भी पिछले तीन सालों के आंकड़े भी बताते हैं कि इन खास दिनों में मेट्रो यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ी है। साल 2022 में करीब 1.20 लाख यात्रियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास मेट्रो से सफर किया था। 2023 में यह संख्या बढ़कर लगभग 1.45 लाख तक पहुंच गई, जबकि 2024 में करीब 1.70 लाख से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया। इन आंकड़ों से साफ है कि हर साल इन दिनों मेट्रो पर यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। देर रात तक मेट्रो चलने से लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जाएगी ताकि संचालन सुचारू बना रहे। इन स्टेशनों पर रहती है ज्यादा भीड़ चारबाग मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन से जुड़ा होने की वजह से सबसे व्यस्त रहता है। यहां रोजाना लंबी दूरी की ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ ऑफिस और बाजार जाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मेट्रो पकड़ते हैं। त्योहारों और छुट्टियों में यहां सबसे ज्यादा दबाव रहता है। हजरतगंज है मुख्य बाजार और कॉमर्शियल हब शहर का मुख्य बाजार और कॉमर्शियल हब होने के कारण हजरतगंज स्टेशन पर दिनभर भीड़ रहती है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर मॉल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग के चलते देर रात तक यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन बस अड्डे और आवासीय इलाकों से जुड़ा होने की वजह से भारी भीड़ रहती है, खासकर शाम और रात के समय त्योहारी दिनों में चारबाग और हजरतगंज पर सबसे ज्यादा यात्रियों का दबाव देखा जाता है, इसी वजह से मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला लिया जाता है।


https://ift.tt/CtAcUSW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *