इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान शिलॉन्ग में बेरहमी से हुई हत्या की परतें अब पूरी तरह खुल चुकी हैं। यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी और महीनों पहले रची गई साजिश थी, जिसकी मुख्य किरदार थी खुद राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा। मेघालय पुलिस ने कोर्ट में जो चार्जशीट दायर की है, उससे यह खुलासा हुआ है। शिलॉन्ग पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि राजा रघुवंशी की लाश को खाई में फेंकने के बाद सोनम इंदौर में सीधे अपने प्रेमी राज कुशवाहा के घर पहुंची थी। शिलॉन्ग से इंदौर तक का सफर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर तय किया था। इंदौर के लवकुश चौराहे पर बस से उतरकर वह ऑटो से राज के घर पहुंची और वहां चार दिन तक रुकी। इसके बाद दोनों ने देवास नाके के पास एक अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट लिया और साथ रहने लगे। साजिश की जड़ें इतनी गहरी थीं कि हनीमून पर रवाना होने से पहले ही सोनम ने अपने निजी सामान से भरा एक काला ट्रॉली बैग प्रेमी राज कुशवाहा को सौंप दिया था। दोनों ने यह तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाने के बाद सोनम जब इंदौर लौटेगी तो वह सीधे राज के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी। पहली बार पढ़िए मेघालय पुलिस की चार्जशीट में दर्ज हनीमून मर्डर की पूरी कहानी, हर सबूत और हर गवाह के बयान के साथ। अब चार्जशीट के बारे में सिलसिलेवार जानिए… मेघालय पुलिस ने चार्जशीट में शिलॉन्ग के पास वाइसाडोंग के उस मनहूस सेल्फी पॉइंट पर हुए हत्याकांड का पूरा सीन रिक्रिएट किया है। यह रिक्रिएशन आरोपियों के कबूलनामे और सबूतों पर आधारित है, जो उस दिन की खौफनाक तस्वीर पेश करता है। राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी पॉइंट पर मौजूद था। उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ चल रहे लोग, जिन्हें वह दोस्त समझ रहा था, असल में उसकी मौत का सामान लेकर आए थे। सोनम के प्रेमी राज ने अपने तीन दोस्त- रोहित चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश सिंह राजपूत को पहले ही शिलॉन्ग भेज दिया था। सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर सोनम ने माहौल को भांप लिया। उसने रोहित चौहान को इशारा करते हुए कहा, ‘यहीं काम खत्म करो… इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।’ सोनम का इशारा मिलते ही राजा की हत्या की
यह इशारा मिलते ही रोहित और आनंद ने अपनी किराए की स्कूटी की डिक्की से दो ‘डाउ’ (मेघालय में लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल होने वाला तेजधार हथियार) निकाले। उन्होंने हथियारों को अपनी शर्ट में छिपाया और उस दिशा में बढ़ने लगे जहां राजा खड़ा था। इस बीच राजा का ध्यान भटकाने के लिए सोनम सेल्फी पॉइंट पर बने टॉयलेट की तरफ चली गई। अगले ही पल राजा कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उसके सिर पर ‘डाउ’ से एक जोरदार वार किया गया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद तीनों ने मिलकर राजा की लाश को उठाया और उसी सेल्फी पॉइंट की ग्रिल से नीचे गहरी खाई में फेंक दिया, ताकि किसी को उसका सुराग न मिल सके। शादी से पहले ही लिखी गई मौत की स्क्रिप्ट
पुलिस की जांच और आरोपियों से पूछताछ में यह साफ हो गया कि राजा की हत्या का प्लान हनीमून पर नहीं, बल्कि इंदौर में ही सोनम और राज ने मिलकर तैयार कर लिया था। पुलिस के जाल में फंसे सोनम और उसके साथी
शुरुआत में पुलिस को लगा कि यह एक गुमशुदगी या लूट का मामला है, लेकिन जब राजा का शव मिला, तो जांच की दिशा बदल गई। शिलॉन्ग पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबरों के डेटा, टावर लोकेशन और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। सोनम फिल्मी अंदाज में फरार, फिर गिरफ्तार
साथियों की गिरफ्तारी से पहले सोनम और राज ने एक प्लान बनाया था। इस पर सोनम ने अमल करना भी शुरू कर दिया था। चार्जशीट में दर्ज पुख्ता सबूतों की फेहरिस्त
शिलॉन्ग पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सदर थाने में लंबी पूछताछ की, जिसके ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड भी बनाए गए। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चार्जशीट में पुलिस ने इन सबूतों को शामिल किया है। इस चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने सोनम, राज, आनंद, आकाश और विशाल के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इन आरोपों के आधार पर कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। आरोपियों ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन भी दिया था, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। फिलहाल, इस मामले में राजा के भाई और सोनम की सहेलियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। ……………………… ये खबरें भी पढ़ें… 1.सोनम-राज ने हवस के लिए राजा को मारा डाला:भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- मर्डर का यही मोटिव; पुलिस ने बयान दर्ज कराने शिलॉन्ग बुलाया इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े भाई विपिन को शिलॉन्ग कोर्ट में बयान के लिए बुलाया है। वे सोमवार सुबह फ्लाइट से इंदौर से रवाना हो गए हैं। रात तक शिलॉन्ग पहुंचेंगे। 11 नवंबर को विपिन के बयान होंगे। उन्हें शिलॉन्ग के थाना प्रभारी के माध्यम से वॉट्सऐप पर नोटिस भेजा गया था। विपिन रघुवंशी से दैनिक भास्कर ने बात की। पढ़ें पूरी खबर 2.राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की दो सहेलियों की पेशी:शिलॉन्ग कोर्ट ने किए सवाल-जवाब, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूछा- सोनम का व्यवहार कैसा था? ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की दो सहेलियां अदालत में पेश हुईं। गुरुवार को शिलॉन्ग कोर्ट में चली सुनवाई में दोनों युवतियां इंदौर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं। इस दौरान उनके वकीलों की टीम भी मौजूद रही। युवतियों के नाम दीपांशी और प्रियांशी हैं। वे सोनम के भाई गोविंद की फैक्ट्री में कम्प्यूटर का काम करती हैं। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/H28sRAy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply