अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली माफी गांव का एक परिवार मां के त्रयोदशी संस्कार के बाद स्नान और पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि दर्शन को जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 187 और 188 के बीच हुई। चलती ऑटो का गेट अचानक खुल गया, जिससे सोनी की तीन वर्षीय बेटी सोनाक्षी सड़क पर गिरने लगी। बेटी को बचाने के प्रयास में मां सोनी (28 वर्ष) पुत्री राम सलोनी भी संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर रुदौली माफी गांव पहुंचते ही शोक छा गया। परिवार में पहले मां की त्रयोदशी और अब बेटी व नातिन की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य ने बताया कि दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/3KG5Amr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply