मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने देर रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। वे स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए अचानक अस्पताल पहुंचे, जिससे ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी हैरान रह गए। जिलाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत एक बाबू की हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें फोन पर इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे ताकि बाबू को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए, डॉक्टर जय जय राम ने मरीज का चेकअप करने के बाद उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने अन्य मरीजों से भी बातचीत की। सर्दी से बचाव के लिए मरीजों को कंबल और रूम हीटर भी उपलब्ध कराए गए हैं। नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी ठंड से बचाया जा सके।
https://ift.tt/vEUnVDx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply