इटावा में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे के समय आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। सिविल लाइन इलाके में तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में बीकॉम के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्र हादसे के बाद हाइवे पर तड़पते रहे। दोनों छात्र परीक्षा देकर कॉलेज से अपने घर जसवन्तनगर के लिए जा रहे थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवक काफी तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक के पीछे उनकी मोटरसाइकिल घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल दोनों युवक बीकॉम के छात्र बताए गए हैं। वे उदी क्षेत्र में स्थित अभय वीर सिंह भदौरिया स्मृति महाविद्यालय में बीकॉम की परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ट्रक को समय पर देख नहीं सका और यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मुख्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/REKWc8i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply