DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में आज घना कोहरा:रात का तापमान 11. C, स्पाइसजेट की दो फ्लाइटें लेट, एक हफ्ते में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान

अयोध्या में शुक्रवार को सुबह में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ड्यूटी जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी कम होने से रास्ता ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था इस वजह से वे देर से ऑफिस पहुंचे। सर्द हवाएं बहने से ठंड और बढ़ गई है। ठंड को देखते हुए जिले भर के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। वहीं महार्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या से शुक्रवार को कुल 24 निर्धारित उड़ानों (आगमन व प्रस्थान) का संचालन किया जाएगा। गुरुवार की तुलना में मौसम में सुधार से एयरपोर्ट संचालन सामान्य होता नजर आ रहा है। राहत की बात यह है कि आज किसी भी उड़ान का न तो डायवर्जन किया गया है और न ही रद्दीकरण। हालांकि कोहरे और कुछ परिचालन कारणों के चलते स्पाइसजेट की दो उड़ानें निर्धारित समय से लेट हैं। तापमान में गिरावट आज भी देखने को मिला। रात का न्यूनतम तापमान11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने एक हफ्ते में ठंड और बढ़ने का अनुमान जताया है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और हिसार जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों का संचालन सामान्य रहने की उम्मीद है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एलायंस एयर की उड़ानें तय शेड्यूल के अनुसार सेवाएं देने की संभावना है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली दो उड़ानों में देरी आज जिन दो उड़ानों में देरी दर्ज की गई है, उनमें स्पाइसजेट की SG445/SG446 (अहमदाबाद–अयोध्या–मुंबई) और SG443/SG444 (मुंबई–अयोध्या–अहमदाबाद) शामिल हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक दृश्यता में लगातार सुधार हो रहा है और फ्लाइट ऑपरेशन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 8 उड़ानें हुई थी रद्द, दो उड़ानों में देरी गुरुवार 18 दिसंबर को खराब मौसम और घने कोहरे के कारण अयोध्या एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। शाम 6:30 बजे तक कुल 18 निर्धारित उड़ानों में से 8 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था, जबकि 2 उड़ानें विलंबित रहीं। हालांकि किसी भी उड़ान का डायवर्जन नहीं किया गया। रद्द उड़ानों में स्पाइसजेट की अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली रूट की सेवाएं तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली रूट की उड़ानें शामिल थीं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पाइसजेट ने रद्द दिल्ली रूट की उड़ान के स्थान पर दो अतिरिक्त उड़ानों का संचालन भी किया। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। फरक्का एक्सप्रेस करीब 9 घंटे की देरी से कोहरे का असर रेल यातायात पर भी देखने को मिला। अयोध्या आने वाली फरक्का एक्सप्रेस करीब 9 घंटे की देरी से पहुंचेगी, जबकि कैफियत एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे विलंब से अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा शहर से होकर गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनें देरी से पहुंचने की संभावना है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


https://ift.tt/bRgNfcl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *