बुलंदशहर। साइबर क्राइम सेल की तत्परता से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के 1 करोड़ 11 लाख 49 हजार 01 रुपये सुरक्षित रूप से निगम के बैंक खाते में वापस करा दिए गए हैं। पुलिस और साइबर टीम ने तेजी से कार्रवाई कर सरकारी धन को संभावित नुकसान से बचाया। यह मामला तब सामने आया जब 15 नवंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली। खुर्जा निवासी मोहम्मद फरहान के बैंक खाते में 14 नवंबर 2025 को किसी अज्ञात स्रोत से 1,11,49,001 रुपये की भारी-भरकम रकम जमा हुई थी। संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं नोडल साइबर क्राइम, नरेश कुमार के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी राम खिलाड़ी यादव ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू की। साइबर क्राइम सेल ने संबंधित बैंक से पत्राचार कर धनराशि की सत्यता की जांच कराई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह रकम मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बैंक खाते से गलती या तकनीकी कारणों से ट्रांसफर हुई थी। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी धनराशि 1,11,49,001 रुपये को मध्यांचल विद्युत निगम के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दिया। इस कार्रवाई से न केवल सरकारी धन सुरक्षित रहा, बल्कि साइबर अपराधों के प्रति पुलिस की सक्रियता और त्वरित समन्वय का भी सफल उदाहरण सामने आया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंक खाता संख्या, एटीएम पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर या अन्य गोपनीय जानकारी साझा न करें। यदि किसी के खाते से धोखाधड़ी के जरिए पैसा निकल जाता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर धनराशि को सुरक्षित किया जा सके।
https://ift.tt/h2Kxbp7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply