बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड पूजा चोपड़ा हाल ही में आध्यात्मिक नगरी काशी पहुँचीं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने गंगा घाट, काशी की संकरी गलियों, प्रसिद्ध मंदिरों और स्थानीय खान-पान का भरपूर आनंद लिया। पूजा चोपड़ा ने अपनी पूरी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। काशी की गलियों को घूमा पूजा चोपड़ा ने वाराणसी पहुँचते ही सबसे पहले गंगा नदी में नाव से भ्रमण किया। नाव से उन्होंने गंगा घाटों की सुंदरता को निहारा और काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस किया। सुबह की गंगा आरती और घाटों पर दिखने वाली पारंपरिक गतिविधियों ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। इसके बाद वह काशी की ऐतिहासिक गलियों में घूमती नजर आईं। इन गलियों में घूमते हुए उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें बनारस की संस्कृति, जीवनशैली और रंग-बिरंगी झलक साफ दिखाई दी। काशी के चाट का आनंद लिया अपनी यात्रा के दौरान पूजा चोपड़ा काशी के प्रसिद्ध चाट की दुकान पर भी पहुँचीं और बनारसी चाट का स्वाद लिया। उन्होंने स्थानीय खान-पान की जमकर तारीफ की और कहा कि बनारस का स्वाद कहीं और नहीं मिलता। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं। मां-बेटी की यह यात्रा आध्यात्मिक के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी खास रही। बाबा विश्वनाथ – काल भैरव का लिया आशीर्वाद पूजा चोपड़ा ने काशी विश्वनाथ धाम पहुँचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन किए। मंदिरों में दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि काशी आकर मन को गहरी शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। नए साल से पहले इस पावन नगरी में आकर उन्होंने कुछ नया करने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि बाबा का आशीर्वाद रहा तो उनके सभी संकल्प जरूर पूरे होंगे। अकेले निकली गंगा घाट देखने गंगा घाट पर अकेले भ्रमण के दौरान पूजा चोपड़ा काफी सहज और आत्मीय नजर आईं। उन्होंने कहा कि वाराणसी आकर वह और उनकी मां दोनों ही बहुत प्रसन्न हैं। जैसा उन्होंने बनारस के बारे में सुना था, वैसा ही उन्होंने इसे पाया। यहां की गलियां, लोग, मंदिर और खान-पान सब कुछ अनोखा और यादगार है। अब जानिए कौन हैं अभिनेत्री पूजा चोपड़ा पूजा चोपड़ा का जन्म 3 मई 1986 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2009 का खिताब जीता और मिस वर्ल्ड 2009 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में “ब्यूटी विद ए पर्पस” का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। अभिनय के क्षेत्र में उन्हें फिल्म कमांडो: ए वन मैन आर्मी से खास पहचान मिली। इसके अलावा उन्हें टाइम्स मोस्ट पावरफुल वुमन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
https://ift.tt/MBJXPuF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply