कैमूर के मोहनिया में गुरुवार की देर रात पंडित दीनदयाल गया जी रेलखंड पर स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास DFCC रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना भभुआ रोड स्टेशन से लगभग 600 मीटर पूरब पोल संख्या 68/22 और 68/24 के बीच हुई। सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी मृतक की पहचान भभुआ थाना अंतर्गत पलका गांव निवासी अदनान खान के रूप में हुई है। घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आत्महत्या की आशंका यह क्षेत्र स्थानीय थाने के अंतर्गत आता है, इसलिए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने मोहनिया थाने को सूचित किया। मोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर ट्रैक पार करने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं हादसे की वजह से 35 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे बताया कि उन्हें रेलवे पुलिस से युवक की मौत की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान हो चुकी थी और उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम न कराने के लिए मोहनिया थाने को लिखित आवेदन दिया और शव अपने साथ ले गए।
https://ift.tt/Hzpsf0A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply