नवादा के गोविंदपुर में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक को ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है। युवक की घर पर ही पेट में गैस की शिकायत के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोविंदपुर बाजार के पोखर पर मोहल्ले निवासी 30 वर्षीय अखिलेश पंडित के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर वे उन्हें अस्पताल लाए थे, लेकिन उनकी मृत्यु पहली ही हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने और वापस लाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी तुलना अकबरपुर की पिछली घटना से करने की कोशिश की। परिजन ने एम्बुलेंस की नहीं की थी मांग हालांकि, वीडियो की सच्चाई यह है कि परिवार के लोग स्वयं ही मृतक को ठेले पर अस्पताल ले गए और वापस घर ले आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें एम्बुलेंस का इंतजाम करने की पेशकश की थी, लेकिन परिवार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उनका घर पास में है और वे खुद ही ले जाएंगे। मरीज अस्पताल के अंदर भी नहीं गया था और परिजनों ने किसी सरकारी कर्मी से एम्बुलेंस की मांग नहीं की थी।
https://ift.tt/FHWz0Uk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply