कौशांबी जिले में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के राघवापुर गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई चोरी की भैंसों के मामले में की गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान आर्यन के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। दरअसल, समसाबाद गांव निवासी राहुल यादव ने मंझनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि करारी थाना क्षेत्र के फिरोज, गुड्डू और दिलशाद ने उनकी तीन भैंसें चुरा ली थीं। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पतौना पुल के पास से फिरोज, गुड्डू और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी आर्यन राघवापुर गांव के पास मौजूद है। पुलिस टीम जब बताए गए स्थान पर पहुंची, तो आर्यन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आर्यन के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/6rcA0uj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply