बागपत में कड़ाके की ठंड, कोहरे और बढ़ते प्रदूषण ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें स्कूलों के समय में बदलाव और एडवाइजरी जारी करना शामिल है। बढ़ती ठंड के मद्देनजर, जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। ठंडी हवाओं ने सर्दी को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक बना हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 310 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है। इससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनसे कोहरे में यात्रा करते समय हेडलाइट जलाकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाने का आग्रह किया गया है। बढ़ते कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, और कई वाहन चालक कोहरा छंटने का इंतजार करते हुए सड़कों के किनारे खड़े देखे जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की है और रैन बसेरे भी स्थापित किए गए हैं ताकि बेघर लोगों को आश्रय मिल सके।
https://ift.tt/9gTU6pW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply