संभल में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी दो विवाहित बेटियों को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। बेटियों में से एक गर्भवती है और उसके साथ मारपीट का भी आरोप है। यह घटना जनपद संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव शाहपुर की है। बुलंदशहर के थाना रामघाट निवासी गंगाधर पुत्र अंगनलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने 2 जुलाई 2025 को अपनी बेटियों नीतू और भूरी का विवाह एक ही दिन दो सगे भाइयों विनोद और अनेक सिंह से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया था। गंगाधर के अनुसार, विवाह के समय दोनों दामादों को एक-एक लाख रुपये नकद सहित लाखों रुपये का घरेलू सामान दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग को लेकर दोनों बहनों को प्रताड़ित किया जाने लगा। शिकायत में कहा गया है कि मांग पूरी न होने पर उनके साथ मारपीट की गई और अंततः उन्हें ससुराल से बाहर निकाल दिया गया। भूरी को करीब तीन माह पूर्व मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया था, जबकि नीतू को 30 अक्टूबर 2025 को बेरहमी से पीटकर उसका समस्त स्त्रीधन रोकते हुए घर से निकाल दिया गया। नीतू उस समय गर्भवती थी और मारपीट के कारण उसके गर्भपात की आशंका बनी, जिसका उपचार वर्तमान में चल रहा है। इस मामले में हरीशंकर, इन्द्रजीत, जुगेन्द्र, विनोद पुत्र स्व. पूरन, मिथलेश पत्नी हरीशंकर, देवकी पत्नी इन्द्रजीत, लालाराम पुत्र मुकट सिंह, दिनेश पुत्र नरेशपाल, नन्द हुकमवती पर आरोप लगाए गए हैं। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि दहेज उत्पीड़न में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/B6EHJKQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply