बदायूं के सहसवान वन क्षेत्र में राजकीय पक्षी सारस की शीतकालीन गणना सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। दो दिवसीय इस सर्वे के दौरान वन विभाग की टीमों ने क्षेत्र में कुल 34 सारस पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की। इन पक्षियों को जीपीआरएस लोकेशन के साथ मोबाइल कैमरे में कैद किया गया। यह गणना प्रभागीय निदेशक बदायूं के निर्देश पर सामाजिक वानिकी क्षेत्र कार्यालय सहसवान के अंतर्गत कराई गई, जिसमें बिल्सी तहसील क्षेत्र भी शामिल था। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि सारस गणना के लिए वन कर्मियों की 10 टीमें गठित की गई थीं, जिनमें प्रत्येक टीम में दो-दो कर्मचारी शामिल थे। इन टीमों ने निर्धारित क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय भ्रमण कर सारस पक्षियों की गिनती की। गणना के दौरान बिल्सी क्षेत्र के ग्राम घंसौली तथा सहसवान क्षेत्र के नाधा, अश्लोर, बडेरिया, कुर्बानपुर, मुडारी और सिदारपुर सहित अन्य चिन्हित स्थलों पर सारस पक्षियों को देखा गया। ये सभी स्थल सारस के प्राकृतिक आवास माने जाते हैं, जहां पर्याप्त संख्या में तालाब, झील और पोखर मौजूद हैं। वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय पक्षी सारस की गणना हर वर्ष दो बार—शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन ऋतु के प्रारंभ में कराई जाती है। यह समय सारस पक्षियों के भ्रमण का पीक काल होता है, जब वे प्रायः जोड़े में जलाशयों के आसपास देखे जाते हैं। दो दिन चली इस गणना की विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय भेज दी गई है। त्यागी ने कहा कि सहसवान क्षेत्र में सारस पक्षियों की अच्छी संख्या का मिलना पर्यावरण की दृष्टि से शुभ संकेत है। वन विभाग सारस के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
https://ift.tt/seRTPIw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply