प्रयागराज के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को दो लोगों ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। खुल्दाबाद में एक 19 वर्षीय छात्रा ने जान दी, जबकि राजरूपपुर क्षेत्र में एक निजी स्कूल का बस चालक मृत मिला। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजन भी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर सके हैं। खुल्दाबाद : कॉलेज छात्रा ने घर में दी जान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बनर्जी तिराहा निवासी जितेंद्र साहू की इकलौती पुत्री कृति (19) झलवा स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार सुबह पिता दुकान खोलने चले गए थे, जबकि कुछ देर बाद मां सुनीता भी घर से बाहर गई थीं। उस वक्त कृति घर में अकेली थी। दोपहर करीब एक बजे मां के लौटने पर कमरे में कृति का शव फंदे से लटका मिला। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिजन भी किसी तरह के तनाव या कारण की जानकारी नहीं दे सके। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। राजरूपपुर : बस चालक का जंगल में मिला शव राजरूपपुर निवासी 26 वर्षीय मोहित रविदास एक निजी स्कूल की बस चलाता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बुधवार दोपहर घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात तक संपर्क न होने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि धुस्सा स्थित हनुमान मंदिर के पीछे जंगल में एक पेड़ से रस्सी के सहारे उसका शव लटका है। धूमनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि मोहित ने करीब पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था और उसकी दो बेटियां हैं, लेकिन आत्महत्या के कारणों के बारे में वे कुछ नहीं बता सके।पुलिस दोनों घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
https://ift.tt/ZKY5FwJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply