DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा वार!12 लाख के इनामी 3 खूंखार माओवादी ढेर, बस्तर में फैली हताशा!

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 12 लाख रुपए के इनामी एक महिला सहित तीन माओवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला समेत तीन माओवादियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन सुकमा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने गोलापल्ली पुलिस स्टेशन इलाके की जंगली पहाड़ियों में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद किया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, DRG टीम ने विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, सुबह से ही सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद, सुरक्षा बलों ने मौके

इसे भी पढ़ें: White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

 

एक महिला और दो पुरुष माओवादी का शव

उन्होंने बताया कि बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से एक महिला और दो पुरुष माओवादी का शव, हथियार और अन्य नक्सल सामान बरामद किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान कोंटा एरिया कमेटी के सदस्य माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना, किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य सोढ़ी बंडी और एलओएस सदस्या नुप्पों बजनी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि जोगा और बंडी पर पांच-पांच लाख रुपए तथा बजनी पर दो लाख रुपए का इनाम है।

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्यों सहित कुल 255 माओवादी मारे जा चुके

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप अब तक केंद्रीय समिति सदस्यों, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्यों सहित कुल 255 माओवादी मारे जा चुके हैं।
सुंदरराज ने कहा, ‘‘बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। संगठन की संरचना टूट चुकी है और अब उनकी किसी भी हिंसक चाल या दहशत फैलाने की कोशिश का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। सभी सक्रिय माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।’’

इसे भी पढ़ें: भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

 

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत है कि बस्तर में हिंसा के दिन अब समाप्ति की ओर हैं और शांति, विकास व मुख्यधारा की दिशा में कदम तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं।


https://ift.tt/G1OXBA2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *