हिमाचल प्रदेश में कल और परसों मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इन 2 दिनों में प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 22 दिसंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा रहेगा। शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा उछाल आएगा। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 8 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच, मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 16 से 22 डिग्री और मैदानी इलाकों में 20 से 26 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा इसी तरह, निचले और मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 2 से 10 डिग्री के बीच, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 0 से 8 डिग्री और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में माइनस -8 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा। कुल्लू और शिमला के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा उछाल आएगा। इन जिलों में कोहरा छाने का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज मंडी और बिलासपुर जिले में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर के निचले इलाकों में भी कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। कई शहरों में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा पारा प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान बादल छाने से तापमान में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है। मगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही सामान्य से ज्यादा चल रहे हैं। कई शहरों का तापमान सामान्य 7 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है।
https://ift.tt/PSROQHT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply