चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लोको कॉलोनी के पास जांच के दौरान हुई। टीम ने उनके पास से 30 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस अवैध शराब की खेप को ट्रेन के माध्यम से बिहार राज्य ले जाने की तैयारी में थे। रेलवे के माध्यम से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आरपीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गई है। इसी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर ट्रेन से बिहार जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने रेलवे लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से बैग लिए दो संदिग्धों को पकड़ा। इनकी पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण थानाक्षेत्र निवासी कृष्णा राज कुमार और नवादा जिले के कृष कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेन के जरिए बिहार में आपूर्ति करते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, आरपीएफ के राकेश सिंह और छोटेलाल यादव शामिल रहे।
https://ift.tt/SH7hRZq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply