फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के छदामी मठिया इलाके में गुरुवार देर शाम एक राजमिस्त्री की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। घटना के बाद मकान मालिक घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मृतक की पहचान नगला भजौरी निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। अनिल पूर्व सभासद राकेश यादव के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान के पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से उनका संपर्क हो गया, जिससे उन्हें करंट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों और स्थानीय लोगों ने अनिल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतक के भाई भुवनेश कुमार और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद मकान मालिक राकेश यादव ने मदद करने के बजाय घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया और परिवार सहित फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि यदि निर्माण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते या समय पर मदद मिलती, तो अनिल की जान बच सकती थी।
घटना की सूचना पर सिरसागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार मकान मालिक की तलाश शुरू कर दी है और परिजनों को निष्पक्ष जांच तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/lRzysGK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply