बुलंदशहर में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव फाइलों में ही अटका हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू होने के बावजूद पिछले वर्ष पास हुए इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पालिका बोर्ड बैठक में एक साल पहले शहर के 37 वार्डों में 40 स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव रखा गया था। सभासदों ने करीब 40 लाख रुपये के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उस समय दावा किया गया था कि 2024 की गर्मी से पहले सभी वाटर कूलर स्थापित कर दिए जाएंगे। हालांकि, अब 2026 की गर्मी का मौसम आने वाला है, लेकिन वाटर कूलर लगाने की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। न तो टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई है और न ही स्थापना के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं। इससे एक बार फिर गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 40 वाटर कूलर लगाने की यह योजना सांसद निधि से प्रस्तावित थी। लोकसभा चुनाव के कारण प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी सांसद की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त, नगर पालिका के पास भी इस योजना के लिए पर्याप्त बजट का अभाव है। इसी तरह, नगर पालिका कार्यालय पर सोलर प्लांट लगाने की योजना भी अभी तक फाइलों में ही अटकी हुई है और उस पर भी कोई प्रगति नहीं हुई है।
https://ift.tt/L8HBWE9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply