उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद जिले में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर व्यापक गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान एएसपी साउथ, एसडीएम बांगरमऊ और सीओ बांगरमऊ ने बांगरमऊ पुलिस बल के साथ एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एक्सप्रेस-वे पर चिन्हित संवेदनशील और दुर्घटना संभावित स्थानों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सड़क किनारे रेडियम रिफ्लेक्टर और संकेतक लगवाए गए, ताकि कोहरे और रात के समय वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके। खासकर उन स्थानों पर रेडियम लगाए गए, जहां पहले दुर्घटनाएं हो चुकी हैं या जहां दृश्यता कम रहती है। गश्त के दौरान हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सड़क किनारे और लेन में खड़े ट्रक, बस और अन्य वाहनों को हटवाया। वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि पार्किंग लेन के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा न करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। अधिकारियों ने एक्सप्रेस-वे पुलिस को पेट्रोलिंग और बढ़ाने के निर्देश दिए। खास तौर पर रात और तड़के के समय नियमित गश्त सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही, कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। एएसपी साउथ प्रेम चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एसडीएम बांगरमऊ और सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं।
https://ift.tt/xAuHwBZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply