उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में जुटी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव (अल्पसंख्यक विभाग) डॉ. मोहम्मद फैयाजउद्दीन ने हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को महिला सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़ते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए। महिला की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं एनसीपी ने एएमयू सिटी स्कूल के शिक्षक डॉ. मोहम्मद फैयाजउद्दीन को राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री महिला डॉक्टर का हिजाब खींचना बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा और उसकी धार्मिक आस्था के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। यह सिर्फ एक महिला का अपमान नहीं, बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। यूपी की राजनीति में एनसीपी की तैयारी केवल बिहार ही नहीं, एनसीपी का फोकस अब उत्तर प्रदेश पर भी है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य 2027 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है और यूपी के कई प्रभावशाली चेहरे व कार्यकर्ता एनसीपी के संपर्क में हैं। अल्पसंख्यक केवल वोट बैंक नहीं डॉ. मोहम्मद फैयाजउद्दीन ने कहा कि हम अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक नहीं मानते। शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के जरिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। एनसीपी नेता ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आधुनिक क्लासरूम, छात्रवृत्ति और शैक्षणिक सुविधाओं पर विशेष काम हुआ है। वही मॉडल उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा।
https://ift.tt/ZszREMW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply