DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में 137 करोड़ के नए ओवरब्रिज का ड्रोन VIDEO:गोरखनाथ मंदिर से धर्मशाला जाने में अब 30 नहीं 5 मिनट लगेंगे

गोरखपुर शहर को एक नया ओवरब्रिज मिल गया है। नाम है गोरखनाथ ओवरब्रिज। इस रूट पर पहले से एक ओवरब्रिज था। इस तरह अब यह शहर का पहला डबल लेन का पुल है। मतलब- लेन 1. गोरखनाथ मंदिर से धर्मशाला की तरफ आती है। लेन 2. धर्मशाला की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाती है। बीच में रेलवे लाइन के ऊपर 76 मीटर लंबे स्टील के स्पॉन लगाए गए हैं, ये गर्डर 750 टन भारी हैं। 19 दिसंबर को CM योगी आदित्यनाथ ओवरब्रिज का उद्घाटन करने वाले हैं। इस ओवरब्रिज का फायदा गोरखपुर के 10 लाख लोगों को मिलने वाला है। नेपाल तक कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। अड़चनों को कैसे दूर किया?
गोरखनाथ क्रॉसिंग पर पहला ओवरब्रिज 1980 में बनाया गया था। मगर जाम की समस्या सॉल्व नहीं हुई। 8 जुलाई, 2023 को एक और ओवरब्रिज के लिए 137.83 करोड़ की लागत स्वीकृत कर ली गई। ये प्रोजेक्ट रेलवे की मदद से बनना था। मगर ओवरब्रिज का काम शुरू होने के बाद रेलवे इस प्रोजेक्ट से बैकफुट हो गया। स्टेट गवर्नमेंट ने पूरा बजट दिया। 10 अक्टूबर, 2024 को आदेश जारी होने के बाद ओवरब्रिज का काम दोबारा शुरू हो सका। ओवरब्रिज का फायदा- कैसे शुरू हुआ था प्रोजेक्ट?
CM योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान नए ओवरब्रिज के निर्माण के निर्देश दिए थे। लखनऊ–गोरखपुर रेल मार्ग के डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन के बीच पहले से बना ओवरब्रिज जाम का बड़ा कारण बन चुका था। इसलिए उसी के पास दूसरा आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, गोरखपुर इकाई ने इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की।
…………………… ये पढ़ें – टीवी डिबेट देख कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी, घरवाले बोले-पागल हो गया:IIIT वाले ने गोबर-गोमूत्र से बना डाली 10 करोड़ की कंपनी आज पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि जिंदगी कब और कैसे करवट बदलती है, पता ही नहीं चलता। यूरोप, अमेरिका, साउथ-ईस्ट एशिया के बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ऑफिसेज में काम करने वाला एक लड़का गाय चरा रहा है। नमस्कार, मैं असीम रावत, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। अब मैं गाजियाबाद के सिकंदपुर में रहता हूं। मेरा बचपन और पढ़ाई-लिखाई लखनऊ में हुई। सेंट पॉल्स स्कूल और लॉ मार्टिनियर कॉलेज से 12वीं तक पढ़ा। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/LFBQhoE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *