हरियाणा के सोनीपत के सांदल कलां में 21 साल के आदित्य के मर्डर के बाद लाश ठिकाने लगाने ले जा रही कार का वीडियो सामने आया है। यह CCTV फुटेज 10-11 दिसंबर आधी रात के बाद का है। 10 दिसंबर की दोपहर को ही आदित्य लापता हुआ था। सीसीटीवी में कैद हुई सफेद रंग की स्विफ्ट कार आदित्य की लाश लेकर उसी के नए बन रहे घर के सामने से गुजरी। कार के शीशे ब्लाइंड कर्टन से ढके थे। इससे साफ है कि दोपहर में हत्या करने के बाद आरोपी विश्वामित्र ने कई घंटे तक लाश घर में ही रखी। रात को जब सब सो गए तो उधार की मांगी कार में लाश को बड़वासनी नहर में फेंकने गया। गुरुवार को परिवार ने अपने जवान बेटे की 13वीं की रस्म निभाई। इस दौरान पिता सोमपाल ने कहा कि पुलिस इस केस को महज 10-20 हजार के लेन-देन में हुई हत्या बता रही है। जबकि यह हत्या 14 लाख रुपए के लालच में की गई। जमीन बेचकर एडवांस के तौर पर आए 25 लाख में से 14 लाख रुपए बेटे आदित्य के खाते में डलवाए थे। हत्या आरोपी विश्वामित्र को यह बात पता थी। परिवार का यह भी कहना है कि इस हत्या को सिर्फ विश्वामित्र ने ही अंजाम तक नहीं पहुंचाया, बल्कि इसमें कई लोग शामिल रहे होंगे। क्योंकि 10 दिसंबर दोपहर को आदित्य को फोन किया तो पीछे से कई आवाजें आ रहीं थी। पुलिस जानबूझकर फिरौती वाले एंगल पर जांच नहीं कर रही, जबकि 25 लाख की फिरौती मांगने की पोस्ट सामने आई। बेटे की हत्या को लेकर पहली बार पिता ने किए कई खुलासे… 30 हजार की उधारी और फोन कॉल
पिता ने बताया कि दीपावली के आसपास विश्वामित्र ने 20 दिन के लिए 20 हजार रुपए उधार लिए थे। बीच में कुछ पैसे लौटा दिए थे। 8 दिसंबर को जब बाकी पैसे मांगे तो उसने एक-दो दिन में देने की बात कही। तीन बार फोन करने पर भी वह यही कहता रहा कि जल्दी पैसे लौटा देगा, बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। पिता का कहना है कि उन्होंने कभी विश्वामित्र पर दबाव नहीं बनाया। विश्वामित्र ने उनका तो फोन नहीं उठाया, लेकिन उसने आदित्य को फोन कर कहा कि 9 तारीख को कैश दे देगा। पिता का दावा-अकेला विश्वामित्र नहीं, और भी शामिल
सोमपाल को शक है कि उनके बेटे की हत्या अकेले विश्वामित्र ने नहीं की, बल्कि और भी लोग इसमें शामिल थे। इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं। कहते हैं-अकेला व्यक्ति न तो किसी को कट्टे में पैक कर सकता है, न ही गाड़ी में अकेला लाद सकता है। अकेले ने ही नहर में डेड बॉडी फेंकी होगी, ऐसा नहीं लगता है। इसी वजह से परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। ममेरे भाई ने कॉल की तो कई लोगों की आवाज आ रही थी
पिता सोमपाल ने अपने रिश्तेदार हरविंद्र (आदित्य का ममेरा भाई) के मोबाइल की कॉल डिटेल दिखाई। इसमें 10 दिसंबर को हरविंद्र ने आदित्य के मोबाइल पर कई बार कॉल किया था। दोपहर में डेढ़ बजे के आसपास कॉल की तो आदित्य ने कहा था कि अभी वह घर नहीं पहुंचा है। कुछ देर में पहुंच जाएगा। हरविंद्र ने बताया कि 2:20 बजे दोबारा कॉल किया तो फोन नहीं उठा। 2:21 पर कॉल उठी और करीब 8 सेकेंड बात हुई। इसमें आदित्य ने कहा कि वह कहीं बैठा है और बाद में कॉल करेगा। हरविंद्र का कहना है कि 8 सेकेंड की बातचीत के दौरान पीछे से कई लोगों की आवाज सुनाई दी थी। इससे उसे लगा कि आदित्य वहां अकेला नहीं था। इसी आधार पर परिवार को शक है कि विश्वामित्र के साथ और लोग भी वारदात में शामिल हैं। परिवार का आरोप-अंतिम संस्कार तक ही पुलिस एक्टिव दिखी
पिता सोमपाल ने कहा कि उनके बेटे की हत्या मामले में कोई भी बेगुनाह नहीं फंसना चाहिए और गुनहगार बचना नहीं चाहिए। अभी तक पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं। अंतिम संस्कार तक पुलिस एक्टिव रही, बाद में ठंडी पड़ गई। सोमपाल ने कहा कि अब उन्हें सतगामा की पंचायत पर भरोसा है। पंचायत जो भी निर्णय लेगी, आगे उसी के अनुसार काम किया जाएगा। सतगामा पंचायत का पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम
परिवार और सतगामा पंचायत ने कहा कि पुलिस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करें। परिवार और पंचायत को पुलिस संतुष्ट करे कि आदित्य की हत्या में एक ही आरोपी था। पंचायत में भी खुले मंच से कहा गया कि पुलिस के पास तीन दिन का समय है और अगर मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी फैसला सतगामा पंचायत लेगी और उसके बाद सर्वजातीय खाप पंचायत बुलाई जाएगी। 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। अब जानिए, इस केस में पुलिस थ्योरी के बड़े दावे क्या… 10 दिसंबर को उधारी की रकम को लेकर गाली-गलौज हुई
पुलिस का दावा है कि 10 दिसंबर को ड्यूटी से लौटने के बाद आदित्य अपनी बाकी की उधारी की रकम लेने पड़ोसी विश्वामित्र के घर गया। इस दौरान गाली-गलौज की नौबत आ गई। तैश में आकर विश्वामित्र ने धारदार दाव से सिर पर हमला किया। उसके बाद रेती से सिर पर 4 वार किए। पुलिस का दावा है कि दाव और रेती बरामद कर ली हैं। 20 हजार रुपए के लेन-देन का मामला, फिरौती का नहीं
पुलिस का यह भी दावा है कि यह सिर्फ 20 हजार रुपए के लेन-देन में हुए विवाद का है। फिरौती की पोस्ट तो परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई गई होगी। उस दिन आरोपी ने आदित्य को पहले जोर से धक्का दिया। तो उसका सिर ग्रिल से लगा। शव ठिकाने लगाने को 1100 रुपए किराये पर ली कार
पुलिस का तीसरा दावा है कि विश्वामित्र ने कई घंटे लाश घर पर रखी। फिर उसे ठिकाने लगाने को गांव के ही सोनू की कार 1100 रुपए में किराये पर ली। आरोपी ने कहा कि उसे रिश्तेदारी में जाना है। लाश के कट्टे में पैक कर इसी कार से नहर में फेंका। परिवार को गुमराह करने को आदित्य का मोबाइल इस्तेमाल किया
पुलिस का चौथा दावा है कि विश्वामित्र ने आदित्य के परिवार को गुमराह करने को उसके मोबाइल से मैसेज भेजे। 10 दिसंबर को शाम तक आदित्य घर नहीं लौटा तो परिवार पुलिस के पास जाने लगा। इसी बीच आदित्य के नंबर से मैसेज आया-“मेरे फोन की बैटरी कम है, सुबह आ जाऊंगा।” ये मैसेज देखकर परिवार वापस घर लौट आया। 11 दिसंबर को दोबारा पोस्ट व वीडियो डाली। इसमें आदित्य को लहूलुहान दिखाया और 25 लाख तैयार रखने को कहा। 12 दिसंबर को आदित्य की लाश नहर में मिली। ——————- ये खबर पढ़ें… सोनीपत में आदित्य मर्डर केस में सतगामा पंचायत:पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम; बोले- हत्या में अन्य आरोपी भी शामिल सोनीपत जिले के गांव सांदल कलां में आदित्य की हत्या के बाद आज उसकी 13वीं रस्म पूरी हुई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत निवादा की चौपाल में सतगामा पंचायत आयोजित हुई। जिसमें सात गांवों के प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और ग्रामीण एकत्रित हुए। पंचायत में हत्या मामले की निष्पक्ष जांच, अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका और न्याय की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/UlRLnT9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply