ओपीडी में भीड़ बढ़ी- स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने बचाव काे लेकर एडवाइजरी जारी की
ठंड और वायु प्रदूषण की दोहरी मार लोगों की सेहत पर पड़ने लगी है। आईजीआईएमएस में गुरुवार काे ठंड और प्रदूषण से पीड़ित 350, पीएमसीएच में 250, न्यू गार्डिनर राेड अस्पताल में 130, आईजीआईसी में 110 मरीज पहुंचे। बच्चे और बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हैं। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी में 3974 मरीज पहुंचे। इनमें 40 प्रतिशत तक मरीज ठंड और प्रदूषण की वजह से पीड़ित थे। न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि आमतौर पर यहां 400 से 500 मरीज प्रतिदिन आते हैं, लेकिन गुरुवार को 635 मरीज पहुंचे। इनमें 130 से अधिक सर्दी-खांसी, ब्लड प्रेशर और एलर्जी से पीड़ित थे। इस बीच, जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव काे लेकर एडवाइजरी जारी की है। ठंड से होने वाली बीमारियां केवल मौसमी परेशानी नहीं, बल्कि समय पर सावधानी न बरतने पर यह जानलेवा भी हो सकती हैं। शीतलहर के दौरान हाइपोथर्मिया, फ्रॉस्टबाइट, श्वसन संक्रमण, फ्लू, दमा, हृदय रोग और त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। खासकर बुजुर्ग, नवजात शिशु, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और पहले से बीमार लोग सबसे अधिक जोखिम में रहते हैं। ये सावधानियां बरतें इसे नजरअंदाज न करें- एडवाइजरी के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति में कंपकंपी, त्वचा के पीला या सफेद पड़ने, सुन्नता, बोलने में दिक्कत, मांसपेशियों में अकड़न या बेहोशी जैसे लक्षण दिखें, तो यह हाइपोथर्मिया या फ्रॉस्टबाइट का संकेत हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराएं। 35 जगहाें पर अलाव जले, 26 रैनबसेरों में 988 बेड की व्यवस्था
ठंड से बचाव काे लेकर गुरुवार को 35 स्थानों पर अलाव जलाए गए। इनमें पटना जंक्शन, डाकबंगला, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, बैरिया बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों के साथ 26 रैनबसेरा शामिल हैं। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि सभी एसडीओ को अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है। 26 स्थानों पर रैनबसेरा की व्यवस्था की गई है, जिनमें 988 बेड उपलब्ध हैं। सलाह : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि यह फॉग नहीं, बल्कि स्मॉग है। इसमें धुआं के प्रदूषण वाले कण हवा में फैले रहते हैं। इधर, आईजीआईसी के डॉ. आशुतोष कुमार ने हृदय रोगियों को नियमित दवा लेने, नमक का सेवन सीमित रखने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड के समय सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। परेशानी हो तो करें फोन- जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के नंबर 0612-2210118, टाेल फ्री नंबर 1070 या स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। तेजस राजधानी सबसे अधिक लेट
दानापुर रेलमंडल की सबसे महंगी ट्रेन तेजस राजधानी गुरुवार को सबसे अधिक लेट रही। यह सुबह 4:45 बजे के बदले 7 घंटे देरी से सुबह 11 बजे पटना पहुंची। यात्रियों ने कहा-4100 रुपए किराया देकर भी सामान्य ट्रेनों से अधिक लेट पहुंचे। घने कोहरे से अधिकतर ट्रेनें लेट चल रही हैं। ये ट्रेनें लेट
https://ift.tt/i5sqG1U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply