किशनगंज| स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जिलेभर में एनसीडी फिक्स्ड डे सर्विस के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। यह सुविधा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने बताया कि एनसीडी फिक्स्ड डे सर्विस के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, कैंसर के शुरुआती लक्षणों और अन्य जोखिम कारकों की जांच की गई। जांच के दौरान जिन लोगों में जोखिम पाए गए, उन्हें मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और आवश्यकता अनुसार दवाएं भी वितरित की गई। सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने आगे बढ़कर जांच कराई। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार महिलाएं अक्सर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दे पाती हैं। जिससे एनसीडी का खतरा और बढ़ जाता है। जांच के दौरान कई महिलाओं में उच्च रक्तचाप और शुगर के शुरुआती लक्षण पाए गए, जिन्हें जीवनशैली सुधार की सलाह दी गई।
https://ift.tt/XrbHC6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply