भास्कर न्यूज| अररिया। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना में मारपीट के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ित चंद्रशेखर पासवान के साथ 4 दिसंबर को मारपीट की घटना के बावजूद अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को सीपीएम अंचल कमिटी एवं नगर कमिटी अररिया की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें 29 दिसंबर को एससी-एसटी थाना के घेराव का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक जिला पार्टी कार्यालय, अम्बेडकर कॉलोनी में साथी लड्डू मेहतर और हरियाणा ऋषि देव की अध्यक्षता में हुई। शुरुआत में दिवंगत साथियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में बताया गया कि चंद्रशेखर पासवान ने 5 दिसंबर को थाना में आवेदन दिया था, जिसके बाद 10 दिसंबर को जांच अधिकारी ने स्थल जांच कर घटना को सही पाया। बावजूद इसके अब तक न तो प्राथमिकी दर्ज हुई और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई। पार्टी नेताओं का आरोप है कि एससी-एसटी थाना में भ्रष्टाचार व्याप्त है और न्याय की आस में पहुंचने वाले पीड़ितों का शोषण किया जा रहा है। 12 दिसंबर को जिला सचिव के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी। बैठक में अंचल सचिव के अस्वस्थ होने के कारण साथी अजित पासवान को कार्यकारी अंचल सचिव चुना गया। बैठक का पर्यवेक्षण जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
https://ift.tt/pMSRE4u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply