‘फोन वापस लेने पर चिड़चिड़ा हो जाता था यश’:लखनऊ में 13 लाख हारने वाले बच्चे के पिता ने कहा- देर रात तक मोबाइल चलाता था
लखनऊ में 13 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में हारने वाला लड़का बिहार जाने की जिद कर रहा था। उसने सुसाइड से कुछ दिन पहले गांव के ही युवक के लिए एप्पल की स्मार्ट वाच मंगाई थी। उसके बाद उसने दोस्तों को पार्टी दी थी। यह बात गांव के ही एक युवक ने बताई। घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासांड़ गांव की है। 15 सितंबर को छठवीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल यश ने सुसाइड कर लिया था। कुछ ही दिन पहले तक पिता का इकलौता बेटा दोस्तों के बीच चहकता हुआ दिखाई देता था। पिता ने दैनिक भास्कर को बताया कि उससे फोन वापस लेने पर चिड़चिड़ा हो जाता था। मां का बुरा हाल, गांव में सन्नाटा मौत के बाद से ही यश के घर में सन्नाटा पसरा है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। पिता और परिवारजन गुमसुम हैं। गांव के लोग बताते हैं कि यश पढ़ाई में ठीक था, लेकिन मोबाइल की लत ने उसकी जिंदगी छीन ली। बीते शनिवार को भी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। देर रात तक मोबाइल गेम में डूबा रहता था पिता सुरेश कुमार ने बताया कि यश अक्सर देर रात तक मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। कई बार उसे समझाया गया लेकिन उसने सुनना बंद कर दिया था। घरवालों को भी यह अंदाजा नहीं था कि वह गेम में पैसे भी लगा रहा है।धीरे-धीरे उसने लाखों रुपए हार दिए। यश के पिता ने बताया कि बेटा अक्सर देर रात तक मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता था। जब भी हम उससे मोबाइल छीन लेते थे तो वह तुरंत गुस्सा करने लगता था, उसके अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता और रोने लगता था। कई बार समझाया लेकिन वह सुनता ही नहीं था। आईफोन वॉच दिखाई, बोला– फेक है दद्दा गांव के एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- 2 तारीख को यश ने उन्हें बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग से आईफोन वॉच मंगाई है। घड़ी को कनेक्ट करने पर दोस्तों के मोबाइल पर आईफोन का पॉप-अप आने लगा। दोस्त को लगा कि यह असली वॉच है। जब उसने यश से सच पूछने का दबाव बनाया तो यश घबराते हुए बोला– नहीं दद्दा, यह फेक वॉच है, फर्स्ट कॉपी है। घड़ी दिखाने के बाद यश अपने दो दोस्तों संग भागू खेड़ा मार्केट चला गया। तीनों ने मिलकर कबाब-पराठा खाया। पैसे देने की बारी आई तो दोस्तों ने जेब टटोली, लेकिन यश ने हाथ रोक दिया और कहा कि पैसे वह देगा। उसने अपने मोबाइल से बारकोड स्कैन किया और चंद सेकेंड में 100 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। बिहार कनेक्शन की पड़ताल शुरुआती जांच में पुलिस को यश के मोबाइल से कुछ नंबर मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह एक युवती से चैट करता था जो बिहार के वैशाली जनपद की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस बैंक खातों की डिटेल्स भी खंगाल रही है। परिवारजन का कहना है कि कुछ दिनों से यश अकेले बिहार जाने की जिद कर रहा था, हालांकि समझाने पर वह शांत हो गया था। पुलिस को उम्मीद है कि सोमवार तक मोबाइल और बैंक की डिटेल आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। ————— खबर ये है… लखनऊ में 100 की स्पीड से 8 को रौंदने का..VIDEO : 2 की मौत, एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती; 6 की हालत गंभीर लखनऊ में 100 की स्पीड में बेकाबू थार ने ई-ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-ऑटो सवार लोग सड़क पर छिटककर तड़पने लगे। (पूरी खबर पढ़िए)
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply