रामपुर में पुलिस ने मेंथा फैक्ट्री से चोरी हुए 1400 लीटर अल्फापाइनिन एक्सट्रैक्ट ऑयल के मामले का खुलासा किया। जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया केमिकल सिविल लाइंस क्षेत्र के शिवापुरम स्थित एक खंडहर से बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक मेंथा फैक्ट्री से 1400 लीटर केमिकल चोरी होने की सूचना मिली थी। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गए केमिकल का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए अल्फापाइनिन एक्सट्रैक्ट ऑयल की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए है। यह केमिकल मेंथा फैक्ट्री में उत्पादन प्रक्रिया के लिए उपयोग किया जाता है। अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए क्षेत्र में निगरानी और गश्त को और मजबूत किया जाएगा।
https://ift.tt/8tgekcK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply