अयोध्या में नवरात्रि से पहले खाद्य विभाग की छापेमारी:आगरा लैब भेजे गए 9 नमूने, 2 टीमों ने किराना स्टोर्स से लिए सैंपल

अयोध्या में नवरात्रि और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले खाद्य विभाग ने मिलावट रोकने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चंद्र सिंह के निर्देश पर जिले की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो टीमों ने 9 खाद्य नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए आगरा स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया है। पहली टीम ने मिठाई और तेल के नमूने लिए
पहली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सोनी, जयदीप मौर्य, विवेक कुमार मौर्य और नंद किशोर यादव शामिल थे। इस टीम ने कुमारगंज क्षेत्र में संगम किराना स्टोर से सेंधा नमक और रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने लिए। साथ ही दिनेश मिष्ठान भंडार से बर्फी का नमूना लिया गया। ये सभी नमूने त्योहारी सीजन में ज्यादा उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की श्रेणी में आते हैं। दूसरी टीम ने व्रत में उपयोग होने वाले उत्पाद जांचे
दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार साहू, अनूप सिंह, सुमित चौधरी और शरद पाल शामिल थे। इस टीम ने भीखी का पुरवा के एक किराना स्टोर से घी और सेंधा नमक के नमूने लिए। इसके अलावा रिलायंस स्मार्ट पॉइंट से फलाहारी नमकीन, साबूदाना, सेंधा नमक और मिश्री के नमूने भी एकत्र किए। ये सभी उत्पाद नवरात्रि के दौरान उपभोक्ताओं के बीच सबसे अधिक मांग वाले माने जाते हैं। मानकों पर खरे न उतरने पर होगी कार्रवाई
सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि सभी 9 नमूने जांच के लिए क्षेत्रीय विश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई नमूना मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के समय मिलावट पर सख्ती
त्योहारों के दौरान सेंधा नमक, साबूदाना, घी, मिश्री और मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से मिलावट की आशंका भी अधिक रहती है। इसी को देखते हुए खाद्य विभाग ने छापेमारी अभियान तेज किया है ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर