मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड के पटियाशा गांव में भोज के दौरान हुए विवाद को लेकर गुरुवार को मारपीट की घटना हुई। बुधवार रात को शुरू हुए इस विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। इलाज के बाद पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की। गरहां थाना क्षेत्र के पटियाशा गांव निवासी अनिल कुमार राम, जो हरिश्चंद्र राम के पुत्र हैं, ने पुलिस को बताया कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। अनिल कुमार राम के अनुसार, आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से लैस होकर उनके दरवाजे पर आए। जब उन्होंने आने का कारण पूछा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की, जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर गए। घटनास्थल पर शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद अनिल कुमार राम की जान बच सकी। पीड़ित ने बताया कि बुधवार रात को हुए भोज में कुछ बातों को लेकर आरोपी आक्रोशित थे, जिसके चलते उन्होंने एकजुट होकर हमला किया। पीड़ित ने इस मामले में पांच लोगों पर आरोप लगाया है, जिनमें अशोक राम, सोनू कुमार, प्रीत कुमार, उर्मिला देवी और जिन्सी देवी शामिल हैं। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच तथा कार्रवाई तेज कर दी गई है।
https://ift.tt/6dnk9Wx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply