शकरपुर पुलिस ने गुरुवार रात शंकरपुर-बिरेली मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान शंकरपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब 24 वाहनों और उनके चालकों की जांच की। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर यह सघन चेकिंग अभियान वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने और बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान संदिग्धों के सामान की भी तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। वाहन जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक अपना रास्ता बदलते हुए भी देखे गए। वहीं, वाहन जांच की खबर सुनकर कई नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
https://ift.tt/5k1lONq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply