मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एनएच-27 पर सियारी पुल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक मालवाहक ऑटो से 38 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक को गुरुवार शाम करीब चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएलटीएफ पदाधिकारी कौशर आजम ने बताया कि सियारी पुल के समीप एनएच-27 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही एक ऑटो पुलिस को देखकर भागने लगी। पुलिस बल ने पीछा कर ऑटो को पकड़ लिया। जांच के दौरान ऑटो में धान की भूसी से भरे बोरों की आड़ में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब के 38 कार्टन छुपाकर रखे गए थे। गिरफ्तार ऑटो चालक की पहचान धोबौली गांव निवासी लालबाबू कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे दरभंगा से शराब लदे ऑटो को बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर सब्जी मंडी के पास पहुंचाना था, जिसके एवज में उसे 500 रुपए मिलने थे। प्रभारी थाना प्रभारी मो. कमाली ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने एक शराब कारोबारी की पहचान बताई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/1FSBvJR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply