आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मेरठ से वाराणसी जा रहे कार सवारों की गाड़ी दुर्घटना का शिकार होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें चार घायलों को इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार देर रात जिले के एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल जिले के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। इसके साथ ही घायलों को तत्काल उपचार के लिए डॉक्टर को निर्देश भी दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में मृतकों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने का भी निर्देश दिया। हालांकि देर रात्रि तक मेरठ से परियां आजमगढ़ जिले तक पहुंच नहीं सके थे। गुरुवार को सुबह आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सठियांव के निकट स्टोन नंबर 254 पर तेज रफ्तार कार कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि तीन घायल कोमा में है। कोहरे के कारण हुआ हादसा मेरठ के सरधना के रहने वाले सात लोग एक कार पर सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से काशी जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चल रही ट्रक के पीछे ओमनी कार चल रही थी। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिनमें तीन की मौत हो गई है। मृतकों में विशेष 31 पुत्र ओमवीर, एक अज्ञात जबकि एक 12 वर्ष का विशेष का बच्चा है। जबकि घायलों में विशेष की पत्नी डाली 31, अंशिका देवी 14, सत्या, कार्तिक 12 वर्ष है। सभी लोग मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले थे और वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस घटना की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि सभी घायलों और मृतकों को गैस कटर के माध्यम से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया। इसके साथ ही क्रेन की मदद से कार को एक्सप्रेस वे से हटाया गया। सीएनजी में ब्लास्ट होता तो ना बचती किसी की जान जिस तरह से आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टक्कर लगने के बाद कार में पीछे से भी टक्कर मारी गई। गनीमत इस बात की रही की दुर्घटनाग्रस्त कर में लगी सीएनजी ब्लास्ट नहीं हुई। यदि कार में लगे सीएनजी में ब्लास्ट हो जाता तो शायद कार में बैठे किसी भी शख्स की जान ना बचती।
https://ift.tt/IcfToyj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply