मेरठ के एक स्कूल संचालक को E-mail भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है, जिसने करीब सात माह पहले भी हरियाणा के एक स्कूल संचालक से इसी तरह रंगदारी मांगी थी। पहले एक नजर वारदात पर नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर जी ब्लॉक में कमलजीत सिंह का द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल है। 10 दिसंबर की शाम वह अपना ईमेल चेक कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान E-mail से आए लिंक को उन्होंने खोल दिया। उस लिंक में हथियारों के कुछ फोटो के अलावा एक ऑडियो क्लिप थी। बदमाशों ने इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। IP एड्रेस के जरिए खुलासे की योजना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरु कर दी। E-mail के जरिए रंगदारी मांगी गई है, इसलिए पुलिस उस सिस्टम का IP एड्रेस निकाला, जिससे E-mail भेजा गया था। G-mail से mail आया था। इसके लिए Google के हेडक्वार्टर को Mail किया गया था, जहां से सूचना प्राप्त हुई। हरियाणा से पकड़ा गया आरोपी नौचंदी पुलिस के अलावा स्वॉट टीम को खुलासे के लिए लगाया गया। टीम ने IP एड्रेस से सिस्टम की लोकेशन ट्रेस की और हरियाणा के जनपद सोनीपत स्थित खेड़ी रोड गांधी नगर पहुंच गई और वहां के सन्नी उर्फ सनी पुत्र रामकिशन को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोप किया स्वीकार सन्नी उर्फ सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने ही कवल जीत सिंह को E-mail किया था। पुलिस ने उसके सिस्टम से साक्ष्य भी जुटा लिए। छानबीन में सामने आया कि सन्नी उर्फ सनी पर पानीपत के ही थाना सेक्टर 13/17 में ऐसा ही एक मुकदमा अप्रैल माह में दर्ज हो चुका है। तब उसने पानीपत में स्कूल चलाने वाले बिजेंद्र मान से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। परिवार ने ली राहत की सांस कवल जीत सिंह को मिली धमकी के बाद से परिवार डरा हुआ था। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद रालोद नेता इस मामले में डीआईजी से मिले थे, जिन्होंने स्कूल संचालक की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। अब जब आरोपी पकड़ा गया है तो परिवार ने राहत की सांस ली है।
https://ift.tt/uScpQoW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply