गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के केनरचक गांव के 18 वर्षीय दिलबर खान को लोग ‘बिहारी टारजन’ के नाम से जानते हैं। उनके हैरतअंगेज स्टंट और असाधारण खुराक लोगों को हैरान कर देती है। दिलबर का सपना है कि वह देश के लिए कुछ खास कर सके। दिलबर खान कई ऐसे कारनामे करते हैं जो सामान्य व्यक्ति के लिए असंभव प्रतीत होते हैं। इनमें टायरों पर पुश-अप करना, सिर से लोहे की रॉड मोड़ना, 25 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़कर स्टंट करना और अपने हाथों से स्कॉर्पियो वाहन खींचना शामिल है। दिलबर खान की तीन तस्वीरें देखिए… सिर पर रखकर 6 इंच की रॉड मोड़ देते हैं दिलबर वह अपने सिर के सहारे 6 इंच की रॉड भी मोड़ देते हैं। इसके अलावा, दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों को आगे बढ़ने से रोकना और बिजली जैसी गति से दौड़ना भी उनके हैरतअंगेज कारनामों में शामिल है। पेड़ पर रस्सी के सहारे चढ़ना और अपना सिर जमीन में घुसा देना भी उनके स्टंट का हिस्सा है। दिलबर खान की खुराक भी आम लोगों से कई गुना अधिक है। वह प्रतिदिन 5 किलो दूध पीते हैं, जिसे सुबह, दोपहर और शाम को मिलाकर लेते हैं। उनकी डाइट में रोजाना काफी मात्रा में दाल, पचास रोटियां, कुछ ड्राई फ्रूट्स और लगभग एक दर्जन केले भी शामिल होते हैं। बोले- मेरा लक्ष्य देश के लिए बहुत कुछ करना है इन असाधारण स्टंट्स और शारीरिक क्षमता के कारण ही उन्हें ‘बिहारी टारजन’ की उपाधि मिली है। 18 साल की छोटी उम्र में ही दिलबर खान ने अपनी पहचान बना ली है और उनका लक्ष्य देश के लिए कुछ महत्वपूर्ण योगदान देना है। उसके स्टंट में ट्रक और अन्य वाहनों के कई वजनी टायर पीठ और पेट पर रखकर पुशअप मारना, 20 किलो वजन का गोलाकार पत्थर दांत से उठाकर डिप्स मारना, रस्सी के सहारे कई फीट तक आसानी से पेड़ पर चढ़ जाना और उस पर स्टंट करना, रस्सी के सहारे पेड़ पर झूलना, 25 से 30 फीट के बिजली पोर पर पलक झपकते चढ़ जाना और उस पर स्टंट करना, जो की एकदम से खतरनाक है. किंतु दिलबर खान इसे आराम से करता है। इतना ही नहीं, इन स्टंटों को वह एक दिन में कई बार कर सकता है। इससे उसकी शारीरिक शक्ति की क्षमता का पता चलता है।
https://ift.tt/FwilA3g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply