DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बेगूसराय में वेंडिंग जोन बगैर दुकानदारों को हटाने का विरोध:बीहट में फुटकर संघ का विरोध मार्च, बोले- बुलडोजर अभियान से सैंकड़ों परिवार पर रोजी-रोटी का संकट

बीहट चांदनी चौक पर टाउन वेंडिंग कमिटी के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालकर सैकड़ों फुटकर दुकानदारों ने वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को अविलंब रोजी रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की। चांदनी चौक स्थित चंद्रशेखर द्वार से फुटकर नेता रंजीत पोद्दार एवं श्रवण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का जत्था बाजार भ्रमण कर चांदनी चौक पर पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार नारे लगाते हुए मार्च कर रहे थे। इसके बाद चांदनी चौक पर हुए आयोजित प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता एआईवाइएफ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की। उन्होंने कहा स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट-2014 फुटकर दुकानदारों को वैध व्यापार का दर्जा देता है और अतिक्रमण हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था का प्रावधान करता है। बोले- बुलडोजर अभियान से सैंकड़ों परिवार पर रोजी-रोटी का संकट सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार सरकार के बुलडोजर अभियान में सैकड़ों परिवारों पर रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन और बीहट नगर प्रशासन बिना कोई वेंडिंग जोन बनाए गरीब फुटकर दुकानदारों का दुकान तोड़कर उनपर दमन कर रही है।बीहट में अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को बसाया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो नगर प्रशासन के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का आगाज होगा, इसकी सारी जवाबदेही नगर प्रशासन की होगी।छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि आजीविका का अधिकार आर्टिकल-21 के तहत जीवन का अधिकार के तहत सुरक्षित है। बिना पुनर्वास के बेदखली असंवैधानिक है। नगर प्रशासन एनएच की जमीन पर अतिक्रमण कर लाखों की उगाही कर रहा उन्होंने कहा कि बीहट नगर प्रशासन खुद एनएच के जमीन पर अतिक्रमण कर लाखों रुपए का राजस्व उगाही कर रहा है। करोड़ों रुपए की योजना निकालकर बंदरबांट कर रहा है। एक तरफ इस देश में अडानी जैसे बड़े उद्योगपति को एक रूपये प्रति एकड़ जमीन मुहैया करा रही है। वहीं, दूसरी ओर रेहड़ी पट्टी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मौके पर सौरभ, प्रियांशु, पंकज सिंह, विनोद कुमार, राजाराम, मो. लालो, राजीव साह एवं अभिषेक मोनू आदि ने नगर प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। मौके पर गणेश पोद्दार, संजय साह, दीपक कुमार, राज कुमार, सावित्री देवी, माला देवी एवं रूखसाना खातून सहित अन्य उपस्थित थे।


https://ift.tt/lsbpWXc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *