रामपुर में जिला न्यायाधीश भानु देव शर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने गुरुवार को जिला जेल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले जेल के रसोईघर का जायजा लिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और भोजन तैयार करने की प्रक्रिया की समीक्षा की। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कैदियों को साफ-सुथरा, पौष्टिक और समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद अधिकारियों ने जेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां दवाओं की उपलब्धता, इलाज की व्यवस्था और मेडिकल स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली गई। जिला जज, डीएम और एसपी ने निर्देश दिए कि सभी कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और बीमार कैदियों को समय पर उचित चिकित्सकीय इलाज उपलब्ध कराया जाए। अधिकारियों ने महिला और पुरुष कैदियों के वार्डों व बैरकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, पीने के पानी, प्रकाश, वेंटिलेशन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने जेल प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने और बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कुछ कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। अधिकारियों ने जेल प्रशासन से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कैदियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/JkIlvHB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply