कानपुर में पनकी, कल्याणपुर और नवाबगंज में 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पनकी में नौकरी की तलाश में निकले युवक शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित पशुबाड़े में लटकता मिला। सुंदरनगर निवासी 32 वर्षीय सुमित सिंह लोडर चालक था। परिवार में पत्नी सपना, दो वर्षीय बेटा व बेटी इश्किा है। पिता शिव बहादुर सिंह ने बताया कि सुमित अपनी लोडर चलाता था, लेकिन समय से किस्त जमा नहीं हो पाने के कारण फाइनेंस कंपनी ने लोडर जब्त कर लिया था। जिस कारण वह दो माह से वह बेरोजगार चल रहा था। कमाई का जरिया बंद होने से वह तनाव में था। जिसके बाद से वह नौकरी की तलाश में था। पिता ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे वह रिज्यूम लेकर घर से निकला था। घर से 500 मीटर दूरी पर स्थित पशुबाड़े में उसने फंदा लगा लिया। करीब 12 बजे पशुबाड़े पहुंचे छोटे भाई मंगल सिंह ने शव लटका देख परिजनों को और पुलिस को सूचना दी। केस–2 कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी अंकित दुबे की 31 वर्षीय पत्नी ज्योति ने फांसी लगाकर जान दे दी। ज्योति के पित प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं और दो बेटे उत्कर्ष व हर्ष है। जेठ पंकज ने बताया कि सुबह उनका भतीजा हर्ष उनके पास आया, जिस पर घटना की जानकारी हुई। पंकज के मुताबिक छोटे भाई की शादी को 11 साल हुए हैं। किसी तरह का कोई तनाव नहीं था, ऐसे में उसने यह कदम क्यों उठाया। इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। केस–3 दुर्गापुरवा निवासी सोने लाल निषाद खेती-किसानी करते हैं। परिवार में बेटा देव व 24 वर्षीय पत्नी शिवानी थी। सोने लाल के मुताबिक गांव में ही रहने वाली उनकी ताई सियादुलारी की बुधवार को तेरहवीं थी। देर शाम अंधेरा होने पर वह पत्नी व बच्चे के साथ कमरे में बैठे थे, तभी शिवानी ने ताऊ के यहां से खाना लाने को कहा। खाना लेकर लौटे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। वह अंदर पहुंचे तो पत्नी का शव फंदे से लटका था, नीचे जमीन पर बैठा बेटा रो रहा था। सोने लाल ने गांव के ही युवक पर हत्या का संदेह जताते हुए कहा कि कुछ समय पहले गांव का युवक उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया था और ढाई माह तक उसे शुक्लागंज में किराए पर कमरा लेकर रखा। बेटे के प्यार में पत्नी लौट आई थी, जिससे युवक ने धमकाया था। उन्होंने युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया।
https://ift.tt/oIqREkp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply