मऊ जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देश पर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, अब कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा। इसमें परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय भी शामिल हैं। सभी विद्यालयों को नई समय सारिणी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार, सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई होती है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। साथ ही, ठंड से बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका भी रहती है। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के हित में यह निर्णय लिया गया है।
https://ift.tt/wWqYF8T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply