संभल के अहसान हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल का पंजीकरण आंखों के इलाज के लिए था, लेकिन वहां डिलीवरी के मामले सामने आए और छापेमारी के दौरान कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। एक डिलीवरी महिला मरीज सहित अन्य मरीजों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उक्त मामला संभल जनपद की तहसील चंदौसी के बहजोई कस्बा क्षेत्र की कृष्ण कुंज कॉलोनी का है। सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंदौसी के नायब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विरास यादव की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। टीम को मौके पर कोई पंजीकृत डॉक्टर नहीं मिला। सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि एक पुरानी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में बहजोई में ‘किसान आई केयर’ नाम से एक अस्पताल के बिना पंजीकरण चलने की जानकारी मिली थी। अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जांच में पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण नेत्र विज्ञान और सामान्य चिकित्सा के लिए था, लेकिन वहां प्रसूति सुविधाएं नहीं थीं। डिलीवरी के मामले भी सामने आ रहे थे। छापेमारी के दौरान मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला। एक डिलीवरी का मामला सामने आया और कुछ अन्य सामान्य मरीज भी मिले। इन सभी मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डॉ. विरास यादव ने बताया कि सीओ की जानकारी के बाद यह छापेमारी की गई। उन्होंने पुष्टि की कि अस्पताल में न तो पंजीकृत डॉक्टर मौजूद थे और न ही डिलीवरी करने वाले डॉक्टर का पंजीकरण था। इंस्पेक्टर संत कुमार ने जानकारी दी कि अहसान हॉस्पिटल के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है।
https://ift.tt/bwkvFXC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply