भागलपुर जिले में एक सड़क हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूर की पहचान बाथ थाना क्षेत्र के नया गाँव निवासी सिकंदर पासवान के 35 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। यह घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के असरगंज रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार रोज़ की तरह काम खत्म कर बाजार से पैदल अपने गाँव लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल विशाल को सड़क पर तड़पते देखा। उन्होंने तुरंत उसकी मदद की और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज जारी है। विशाल के परिजनों ने बताया कि वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इस हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से असरगंज रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
https://ift.tt/lkiWXKD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply