DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- मैं भी क्षत्रिय, किराएदार ने इंजीनियर की पत्नी को काट डाला, कांग्रेसियों को टांग ले गए पुलिसवाले

नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर अखिलेश यादव के बयान को लेकर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष, सीएम योगी को घेरने के लिए बनाया है। वहीं, दूसरी खबर किराया मांगने गई मकान मालकिन की निर्मम हत्या से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- अखिलेश का तंज- ‘पड़ोसी’ को काटने के लिए ‘अध्यक्ष’ बनाया; कहा- मैं भी क्षत्रिय सपा प्रमुख अखिलेश ने सीएम योगी या पंकज चौधरी का नाम लिए बिना तंज कसा। कहा- अपने पड़ोसी को काटने के लिए उन्हें बैठाया; जिन्हें हटाने में नाकाम हो गए, उनका कद काटने के लिए उन्हें बैठाया है।मंत्री निषाद के बयान पर कहा- उनसे मुख्यमंत्री ने कहा होगा। नीतीश कुमार के साथ एक हेल्पर चलना चाहिए। केवल क्षत्रियों को निशाना बनाने के धनंजय सिंह के आरोप पर कहा- मैं भी क्षत्रिय हूं। पढ़ें पूरी खबर 2- गाजियाबाद में किराया मांगने गई इंजीनियर की पत्नी की हत्या, पति-पत्नी ने किए टुकड़े गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। मारने-पीटने के बाद दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव को चाकू से काटा। छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैककर बेड बॉक्स में छिपा दिया। पढ़ें पूरी खबर 3- सपा विधायक 4 दिन के शीतकालीन सत्र पर भड़के, बोले- इतने कम दिनों में चर्चा कैसे होगी यूपी में शीतकालीन सत्र से पहले सीएम योगी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की भी मीटिंग हुई। तय हुआ कि विधानसभा सत्र सिर्फ चार दिन (19, 22, 23 और 24 दिसंबर) ही चलेगा। इस दौरान वंदे मातरम् पर चार घंटे की चर्चा होगी। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा इस पर भड़क गए। कहा- 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में चार दिनों में कैसे चर्चा पूरी हो पाएगी। पढ़ें पूरी खबर 4- यूपी में कांग्रेसियों को टांगकर ले गई पुलिस, काशी में सड़क पर कार्यकर्ताओं को घसीटा यूपी में कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। कई जगह कांग्रेसियों को पुलिस ने सड़क पर घसीटा और टांगकर ले गई। वाराणसी और सुल्तानपुर में पुलिस से झड़प हुई तो जौनपुर में नोकझोंक। काशी में चकमा देकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कानपुर देहात में पुलिस कांग्रेसियों को गाड़ियों में ठूस पुलिस लाइन ले गई। सोनभद्र में पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो सड़क पर बैठ गए। पढ़ें पूरी खबर 5- हेट स्पीच मामले में आजम खान बरी, कोर्ट ने कहा- कोई सबूत नहीं मिला जेल में बंद सपा नेता आजम खान भड़काऊ भाषण मामले में बरी हो गए हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। फैसले के दौरान आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। फैसले के बाद कोर्ट को शुक्रिया कहा। चूंकि, आजम दूसरे मामले में सजा काट रहे हैं, इसलिए उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा। 2019 में उन पर हेट स्पीच का केस दर्ज हुआ था। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- सीएम योगी ने मालिनी अवस्थी से पूछा- अवस्थीजी कहां गए, वह भी कलाकार हैं लखनऊ के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने लोक गायिका मालिनी अवस्थी को सम्मानित करते समय पूछा- “अवस्थीजी कहां हैं? आप अकेले आई हैं?; मुझे उन्होंने ही सुबह समारोह की सूचना दी और खुद गायब हो गए, वह भी अच्छे कलाकार हैं।” योगी ने भाषण देते वक्त इस संवाद का जिक्र किया तो सभागार ठहाकों से गूंज उठा। अवनीश अवस्थी, मालिनी के पति हैं। पढ़ें पूरी खबर 7- बरेली के परिवार की स्कार्पियो नैनीताल में खाई में गिरी, सास-बहू सहित 3 की मौत बरेली के पर्यटकों की स्कार्पियो गुरुवार को नैनीताल में 200 फीट नीचे खाई में गिर गई। परिवार कैंचीधाम घूमने जा रहा था। इस हादसे में सास-बहू और बहू की बहन की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, हादसा भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास हुआ है। ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू किया। 6 लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर 8- इंडिया का मैच रद्द होने पर भड़के फैंस, एक बोला- गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था लखनऊ में कोहरे के चलते भारत-अफ्रीका का टी-20 मैच रद्द होने पर फैंस भड़क गए। एक युवक ने चिल्लाकर कहा- तीन बोरा गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था, मेरा पैसा वापस करो। वह बार-बार अपना टिकट दिखा रहा था। नेपाल से आए शशांक मिश्रा ने कहा- बहुत दूर से मैच देखने आया था, बुरा लग रहा। दरअसल, टिकट 500 से लेकर 25000 रुपए तक के थे। बीसीसीआई बोला- जल्द रिफंड होगा। पढ़ें पूरी खबर 9- नोएडा में मूर्तिकार राम सुतार का निधन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाया था नोएडा में बुधवार रात मूर्तिकार राम वंजी सुतार का निधन हो गया। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बनाया था। वह पद्मभूषण, महाराष्ट्र भूषण सहित कई बड़े अवार्ड से सम्मानित थे। उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी तक ने उनके निधन पर शोक जताया है। महाराष्ट्र के रहने वाले सुतार 1990 में यूपी में आकर बस गए थे। पढ़ें पूरी खबर 10- झांसी कोर्ट में पूर्व विधायक ने किया सरेंडर, पुलिस को चकमा देकर बुलेट से पहुंचे झांसी में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने गुरुवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह डकैती एवं रंगदारी के एक केस में 27 दिन से फरार थे। उनकी कई प्रॉपर्टी कुर्क हो चुकी है। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए सख्त पहरा लगाए थी लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी। वह हेलमेट और मास्क लगाकर बुलेट से पहुंचे। कोर्ट ने पूर्व विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर 11- बहराइच में सीरियल रेपिस्ट को चौथी बार उम्रकैद, एक महीने में 4 बच्चियों से दरिंदगी ​​​​​​बहराइच में बच्चियों से दरिंदगी करने वाले 32 साल के सीरियल रेपिस्ट को 4 महीने में चौथी बार उम्रकैद की सजा हुई है। पॉक्सो कोर्ट ने उसे आदतन अपराधी अपराधी माना और समाज के लिए बेहद खतरनाक करार दिया। 2.40 लाख का जुर्माना भी लगाया। उसने 7 महीने पहले एक महीने के भीतर 4 मासूम बच्चियों के साथ रेप किया था। बच्चियों की उम्र महज 5 से 7 साल थी। पिता सरकारी शिक्षक हैं। पढ़ें पूरी खबर 12- गोरखपुर में पति बोला- पत्नी धमकाती है नीले ड्रम में भर दूंगी, नौकर बनाकर रखती गोरखपुर में पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी उसे धमकी देती है कि जान से मारकर नीले ड्रम में भर दूंगी। वह चाहती है कि मैं नौकर की तरह उसके मायके में रहूं। मैंने मना किया तो पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर मेरे बड़े भाई और बहनोई पर छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस जांच करे और सीसीटीवी चेक कर सच और झूठ का पता लगाए। पढ़ें पूरी खबर 13- अयोध्या सांसद बोले- BJP ने महात्मा गांधी का अपमान किया, राजभर ने कहा- कांग्रेसी झूठे संसद के शीतकालीन सत्र में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘राम का कोई विरोध नहीं। हमारे लिए राम सर्वोपरी हैं लेकिन भाजपा के लोग राम के नाम पर व्यापार करते। 2024 के चुनाव में भाजपा ने कहा था कि वे राम को लाए हैं लेकिन राम तो अवधेश को लाए। महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से हटाना राष्ट्र का अपमान है। ओपी राजभर ने कहा- नाम हटाने से कद छोटा नहीं होगा। कांग्रेस के लोग झूठे। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- विशालकाय अजगर को खिलौना बना दिया बिजनौर के शेरकोट में देहरादून-नैनीताल हाईवे पर झाड़ियों से निकले अजगर को भीड़ ने खिलौना बना दिया। हाईवे किनारे 15 फीट का अजगर निकला था। उसे देखने और रील बनाने वालों की भीड़ लग गई। कोई उसका पूछ पकड़कर खींचने लगा तो कोई उस पर चढ़ गया। वन विभाग की टीम पहुंची तो लोगों को हटाया और उसका रेस्क्यू किया। कल क्या रहेगा खास 15- यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। चार दिनों के विधानसभा सत्र में यूपी का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/h1qEcpd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *