देवरिया में पेट्रोल टैंकर पलटा:डिब्बा लेकर तेल भरने दौड़े लोग, पुलिस और दमकल की टीम ने संभाला मोर्चा
जिले के सलेमपुर–फुलवरिया–मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित सोहनपुर बाजार के पश्चिम किनारे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। यह हादसा नव-निर्माणाधीन बाईपास सड़क के पास हुआ। टैंकर में हजारों लीटर पेट्रोल भरा हुआ था, लेकिन समय रहते अग्निशमन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और एहतियातन कदम उठाए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। देवरिया जिले के बैतालपुर इंडियन ऑयल डिपो से ट्रक पेट्रोल लेकर बिहार जा रहा था। अभी वह जिले के सलेमपुर मैरवा मार्ग पर सोहनपुर गांव के समीप ही पहुंचा था कि निर्माणाधीन हाईवे के चलते टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। टैंकर के पलटते ही उसमें रखा पेट्रोल का रिसाव होने लगा। इस घटना में चालक और परिचालक बाल बाल बच गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और बनकटा के थानेदार नवीन चौधरी को दी। सूचना पर बनकटा के थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया गया। वहीं, टैंकर के पास लोगों को आने जाने से रोक दिया गया। सूचना पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी भी मौके पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। मौके पर अफरा-तफरी, ग्रामीणों में दहशत हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों और दुकानदारों का कहना है कि पलटे टैंकर से रिसाव होने की आशंका सबसे ज्यादा थी। लोग डरे और सहमे हुए इधर-उधर भागने लगे। वहीं बाजार क्षेत्र में कई मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों ने बताया कि यदि समय रहते राहत-बचाव दल न पहुंचता तो पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आ सकता था। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही बनकटा थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टैंकर से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था । इसे देखते हुए लोगों को दूर कर दिया। इसके लिए तुरंत जांच की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के लोगों को हटाया गया और क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया। अग्निशमन दल ने खतरे को टालने के लिए रेत और मिट्टी का इस्तेमाल किया, ताकि यदि पेट्रोल लीक हो रहा है तो आग न पकड़ सके। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहनों का आवागमन रोक दिया और अन्य एहतियाती कदम उठाए। पेट्रोल भरने के लिए डब्बा लेकर दौड़ पड़े लोग जहां हादसा हुआ, वहां मौजूद लोग टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को भरने के लिए डब्बा, बाल्टी और बोतल लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के इस कदम से हादसे का खतरा और बढ़ गया। हालांकि पुलिस और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा और क्षेत्र को खाली कराया। समय रहते उठाए गए एहतियाती कदमों से बड़ा विस्फोट या आगजनी टल गई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply