आगरा में फुटपाथ तोड़कर चौड़ी की जा रही एमजी रोड:जहां मेट्रो का काम पूरा हुआ, वहां से बैरिकेडिंग भी हटाई जाएगी
आगरा के एमजी रोड पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। फुटपाथ तोड़कर सड़क चौड़ी करने के साथ ही सड़क किनारे अनावश्यक लगे पोल भी हटाए जा रहे हैं। फुटपाथ पर लगे ट्रांसफार्मर भी शिफ्ट कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, जहां-जहां मेट्रो का काम पूरा होता जा रहा है, वहां-वहां से बैरीकेडिंग भी हटाई जा रही है। ई-रिक्शा और ऑटो बंद कर दिए हैं एमजी रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब जिन स्थानों पर कार्य पूरा हो गया है, वहां से बैरीकेडिंग को हटाया जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसके साथ ही फुटपाथ तोड़ने, पोल हटाने का काम भी चल रहा है। पुलिस आयुक्त ने की थी बैठक
आगरा कैंट से एमजी रोड होते हुए कालिंदी विहार तक मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर का कार्य चल रहा है। इसके लिए हाईवे और एमजी रोड पर बैरीकेडिंग कर दी गई है। इसकी वजह से एमजी रोड पर भीषण जाम की समस्या बनी हुई थी। इसको देखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने पिछले दिनों सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद फुटपाथ हटाने, गड्ढे भरने, अनावश्यक पोल हटाने, काम पूरे होने पर बैरीकेडिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद हरीपर्वत से सेंट जोंस की तरफ आने वाले रोड पर फुटपाथ को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। सुभाष पार्क से धाकरान तक 10 पोल हटाकर पीछे कर दिए गए हैं। दो ट्रांसफार्मर को भी रोड से हटाकर दूसरी जगह लगाया गया है। डीएम आवास के सामने काम पूरा होने की स्थिति में बैरीकेडिंग को हटाया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply