हरियाणा के हिसार में गुरुवार सुबह एक घर में रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर ई-रिक्शा ड्राइवर घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग निकाल रहे थे, तभी अचानक बैटरी में तेज धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि आग पूरे घर में तेजी से फैल गई। पढ़ें क्या है पूरा मामला… घर में रखे गैस सिलेंडरों को लोगों ने निकाला
मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद धर्मवीर मजोका ने बताया कि नरेश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि घर में रखे दो भरे हुए गैस सिलेंडरों में से एक आग की चपेट में आ गया था, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से दोनों सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आग बुझाने में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और बैटरी विस्फोट के कारणों की गहनता से पड़ताल की जाएगी।
https://ift.tt/Qv28c7K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply