नशा के कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही बेगूसराय पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। इनपुट के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 3.340 किलो स्मैक बरामद किया है। मौके पर से 20 लाख 47 हजार रुपया कैश भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता गणेशदत्त नगर में मिली। DIU को सूचना मिली थी कि गणेशदत्त नगर में स्थित एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। वहां रहने वाले कारोबारी बीपी स्कूल के नजदीक डिलीवरी देने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही सदर-वन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से 3 किलो 340 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब साढे तीन करोड़ रुपए बताई जा रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के रिश्तेदार ने गणेशदत्त नगर में मकान बनाया है। लेकिन वे लोग पटना में रहते हैं और कभी किसी विशेष मौके पर यहां आते हैं। घर उन लोगों ने किराए पर ले रखा है। बंगाल और बांग्लादेश सीमा से तस्करी कर लाई गई थी खेप इस मामले में पुलिस ने दो बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया की नशा के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा से स्मैक की बहुत बड़ी डिलीवरी बेगूसराय आई है। स्मैक यहां लोकल सप्लायर में डिस्ट्रीब्यूशन होने वाला है। इसके लिए तीन युवक बीपी स्कूल के नजदीक पहुंचे हैं। डिलीवरी करने की सूचना पर घेराबंदी में शिवम कुमार एवं कुमार आर्यन उर्फ कार्तिक पकड़ा गया। जबकि एक युवक भाग गया। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मथार निवासी बाल्मीकि यादव का पुत्र रामवृक्ष कुमार इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड है। छापेमारी में 3 किलो 340 ग्राम हाई क्वालिटी का स्मैक, 20 लाख से ज्यादा कैश बरामद पूछताछ में बताया कि रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेशदत्त नगर में सुधा देवी के मकान में तीसरी मंजिल रामवृक्ष कुमार किराया लिए हुए हैं और वहीं से से अपने साथियों के साथ स्मैक का बड़ा कारोबार करता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी किया तो रामवृक्ष फरार था। छापेमारी के दौरान 3 किलो 340 किलो हाई क्वालिटी का स्मैक, दो जगह से 20 लाख 47 हजार कैश, एक बुलेट मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, सोने का एक चेन, एक ब्रेसलेट, तीन अंगूठी, चांदी का एक अंगूठी, दो इलेक्ट्रिक तराजू, लोहे का टूटा ताला, रामवृक्ष का नाम छपा बीपी इंटर स्कूल एवं आरसीएस कॉलेज का परिचय पत्र एवं बिहार स्कूल परीक्षा समिति का औपबंधिक प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। पैसा लेने के बाद एक से दो दिन में डिस्ट्रीब्यूशन डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवक संभ्रांत परिवार के लड़के हैं। यह लोग बड़े पैमाने पर स्मैक मंगवा कर लोकल रिटेलर को देते हैं। यह काम पूरे सिस्टमेटिक तरीके से होता है और बड़े पैमाने पर कैश का कारोबार होता है। डिस्ट्रीब्यूशन का काम सप्लाई होने के 1 से 2 दिन में होता है। बरामद रुपया फिर से स्मैक मांगने के लिए रखा गया था। मास्टरमाइंड सहित 5-6 और लोग इसमें शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। टीम में नगर थानाध्यक्ष, रतनपुर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, डीआईयू एवं टेक्निकल टीम शामिल थे।
https://ift.tt/BbxJf6E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply