हापुड़ पुलिस ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पिलखुवा थाना क्षेत्र से हुई, जहां पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया। थाना पिलखुवा प्रभारी श्योमपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सचिन पुत्र महेंद्र, निवासी मोहल्ला न्यू आर्यनगर, खैरपुर रोड, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। उसे ग्राम दहपा रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना पिलखुवा में मु0अ0सं0 722/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। यह हथियार हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया गया था। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक रजत शर्मा और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
https://ift.tt/1XBvJoz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply