गोंडा जिले में भारत निर्वाचन आयोग की समय सीमा से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का कार्य 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही, जिले में लगभग 90 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटाइजेशन भी संपन्न हो चुका है। इस प्रक्रिया के तहत, 4.30 लाख से अधिक ऐसे मतदाता सामने आए हैं जो मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड) या अपुष्ट (अनवेरीफाइड) श्रेणी में हैं। इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए हैं। जिन क्षेत्रों में ऐसे मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक पाई गई है, वहां अलग-अलग नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी दोबारा गहन जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीएलओ द्वारा कोई लापरवाही न हुई हो और इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं की पहचान सही हो। शुरुआती जांच के दौरान, गोंडा जिले में कुल 4,78,904 मतदाताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इनमें 1,06,055 मृतक मतदाता, 1,14,561 ऐसे मतदाता जिनका स्थान ज्ञात नहीं है, और 1,93,634 ऐसे मतदाता शामिल हैं जो स्थायी रूप से कहीं और स्थानांतरित हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, 47,263 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम पहले से ही किसी अन्य स्थान की मतदाता सूची में दर्ज हैं, जबकि 17,361 मतदाता अन्य कारणों से सत्यापित नहीं हो पाए हैं। गोंडा की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में SIR कार्य 100 प्रतिशत और 90 प्रतिशत से अधिक फॉर्म का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां मृतक, स्थानांतरित और अपुष्ट मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां नोडल अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर दोबारा जांच कराई जा रही है। उनका लक्ष्य है कि गोंडा में मतदाता सूची पूरी तरह निष्पक्ष और त्रुटिरहित हो। अभी तो प्रक्रिया चल रही है वेरीफाई करने में सबसे अच्छा गौरा विधानसभा का प्रदर्शन है तो वही सबसे खराब तरबगंज विधानसभा का प्रदर्शन है। समय से पहले हम लोग वेरीफाई भी 100 प्रतिशत अभी तो प्रक्रिया चल रही है। वेरीफाई करने में सबसे अच्छा गौरा विधानसभा का प्रदर्शन है तो वहीं सबसे खराब तरबगंज विधानसभा का प्रदर्शन है। यहां पर भी वेरीफाई करने को लेकर के अलग-अलग अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। समय से पहले हम लोग वेरीफाई भी 100% कर लेंगे अलग-अलग अधिकारियों को लेकर के हम लोग लगातार लगे हुए हैं और समीक्षा भी की जा रही है।
https://ift.tt/CAb9Z72
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply