DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लिफ्ट देने के बहाने शिक्षक से लूटपाट में चार अरेस्ट:दो घंटे तक सड़क में कार दौड़ा कर पीटा, 50 CCTV कैमरों की फुटेज से खुलासा

काकादेव में शिक्षक को लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह ने गुरुवार को काकादेव थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरों ने लिफ्ट देने के बहाने शिक्षक को दो घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाया। इसके साथ ही उनसे नकदी, मोबाइल और क्रेडिट व डेबिट कार्ड लूट लिया। उन्होंने शिक्षक पर परिजनों से रुपये मंगाकर आनलाइन ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर वह उन्हें पीटकर मरणासन्न करने के बाद दादा नगर में स्थित सुनसान एरिया में फेंककर फरार हो गए थे। नशे का शौक पूरा करने के लिए लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने रावतपुर से दादा नगर तक 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच से घटना का खुलासा हुआ। यह था पूरा मामला… मूलरूप से लखनऊ के निगोहा ग्राम निवासी राजकुमार भारती सरकारी ने बताया कि वह शिक्षक है। वर्तमान में वह फर्रुखाबाद के बबना स्थित महिला शास्त्री इंटर कालेज में तैनात हैं। दो दिन की छुट्टी खत्म होने के बाद 15 दिसंबर को लखनऊ से झकरकटी बस अड्डे पहुंचे। जहां से वह रावतपुर पहुंचे वहां पर मिले कार सवार चार लोगों ने फर्रुखाबाद जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। आरोप है कि कुछ देर बाद रास्ते में आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दो हजार रुपये नकद, मोबाइल और डेबिट-क्रेडिट छीन लिया। साथ ही परिवार से आनलाइन रुपये मंगाकर ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। साथ ही उनके यूपीआई का भी पिन मांगा। जिसके विरोध करने पर आरोपितों ने उनके सिर पर लोहे की राड मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। करीब दो घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाने के बहाने आरोपी उन्हें दादा नगर स्थित सुनसान इलाके में फेंककर भाग निकले। जिसके बाद उन्होंने गोविंद नगर थाने जाकर शिकायत की। फजलगंज से जेल जा चुका लुटेरा विवेक पुलिस ने उन्हें काकादेव थाने भेजा। थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार सवार अज्ञात लुटेरों पर रिपोर्ट दर्जकर लुटेरों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से विजय नगर टीनशेड कालोनी निवासी विवेक और तीन नाबालिगों समेत चार को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त कार,शिक्षक का मोबाइल,डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद कर लिया गया। एडीसीपी ने बताया कि लुटेरा विवेक फजलगंज से भी जेल जा चुका है।


https://ift.tt/WLKQbxk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *